31वें एशियाई जूनियर इंडिविजुअल स्क्वैश चैंपियनशिप में हिस्सा लेने रांची की आद्या बुधिया जाएगी पाकिस्तान

Ranchi: रांची की आद्या बुधिया का चयन 31st एशियाई जूनियर इंडिविजुअल स्क्वैश चैंपियनशिप के लिए किया गया है. इस्लामाबाद (पाकिस्तान) में 25 जून से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में आद्या भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. यह आयोजन 25 से 29 जून तक होगा. गर्ल्स अंडर -13 आयु वर्ग की खिलाड़ी आध्या ने इसके लिए एशियाई जूनियर इंडिविजुअल ट्रायल सेलेक्शन में भाग लिया जो 2 से 5 मई तक चला था. गर्ल्स अंडर-13 में टॉप 7 खिलाड़ियों को ट्रायल सेलेक्शन में बुलाया गया था जिसमें उसने अपनी अच्छी परफॉर्मेंस करते हुए टॉप स्थान प्राप्त किया. आद्या झारखंड के बिशप वेस्टकोट गर्ल्स, नामकुम (रांची) से अपनी पढ़ाई कर रही है. वह क्रॉस कोर्ट स्क्वैश क्लब की खिलाड़ी है, जहां से वो स्क्वैश की ट्रेनिंग ले रही है. उनके कोच पुनीत पारिख समेत नितेश पाल, विजय उरांव, उदय चंद्र राय और श्वेता ने उसके चयन पर बधाई दी है.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours