37th NATIONAL GAMES: लॉन बॉल्स के डबल्स में दिनेश एवं सुनील की जोड़ी को पदक, छोटी को गोल्ड, वुशू खिलाड़ियों ने जीते कांस्य

1 min read

Ranchi: भारतीय ओलंपिक संघ,नई दिल्ली एवम गोवा सरकार द्वारा 25 अक्टूबर से गोवा के  विभिन्न शहरों में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेल में शनिवार को झारखंड के खिलाड़ियों ने स्वर्णिम प्रदर्शन किया. लॉन बॉल के पुरुष डबल में सुनील बहादुर एवं दिनेश कुमार की जोड़ी को गोल्ड मेडल मिला. महिला सिंगल में झारखंड के लिए छोटी कुमारी ने गोल्ड जीता.

इसके अलावा वुशू के खेल में भी मेडल मिले. इस तरह से शनिवार को झारखंड के खाते में दो गोल्ड सहित 4 कांस्य पदक आए. इस खेल प्रतियोगिता में अब तक झारखंड को 02 स्वर्ण, 03 रजत, 10 कांस्य पदक समेत 15 पदक मिल चुके हैं. गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात में आयोजित 36वें राष्ट्रीय खेल में झारखंड को 13 पदक मिले थे. नौ नवंबर तक यह प्रतियोगिता चलनी है. इसमें खेल कूद एवम युवा कार्य  निदेशालय, झारखंड के सहयोग से एवं झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के  तत्वावधान में 26 खेलों में 382 सदस्यीय खिलाड़ियों एवम अधिकारियों का दल शामिल है.

शनिवार को खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, खेल मंत्री हफीजुल हसन, खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक डॉ सुशांत गौरव सहित अन्य ने खुशी जाहिर करते बधाई दी है.

यह रहा शनिवार को झारखंड का परफॉरमेंस

लॉन बाल

पुरुष डबल

लॉन बाल पुरुष वर्ग डबल सुनील बहादुर एवं दिनेश कुमार की जोड़ी ने फाइनल में पश्चिम बंगाल के राजेश कपूर, हर्ष वर्धन शर्मा को पराजित कर झारखंड के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता.

महिला सिंगल

छोटी कुमारी ने अप्रत्याशित  खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अर्जुन अवॉर्ड विजेता खिलाड़ी वीणा साह (पश्चिम बंगाल) को हराकर झारखंड के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता .

पुरुष ट्रिपल

कृष्णा खलखो,अभिषेक लकड़ा, मो वसीम ने कांस्य पदक जीता.

वूशु

पुरुष वर्ग

निशांत तिर्की (48 किलो वर्ग), शशि कांत महतो (65 किलो) वर्ग ने कांस्य पदक जीता.

वूशु  महिला वर्ग

गीता खलखो (नानगुन), कंचन तिग्गा (सानदा) में कांस्य पदक जीता.

महिला कबड्डी

महिला कबड्डी टीम को गोवा के साथ हुए पहले लीग मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.

हॉकी पुरुष

तीसरे  लीग मुकाबले में तमिलनाडु से 6- 2 से हार का सामना करना पड़ा.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours