58वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स: झारखंड के एथलीट संघमित्रा और अमित को मिला कांस्य पदक

1 min read

Ranchi: भारतीय एथलेटिक्स संघ, नई दिल्ली एवम बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में 15 जनवरी को गया (बिहार) में  58वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैम्पियनशिप का समापन हो गया. इसमें झारखंड के एथलीटों ने 02 कांस्य जीते और राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया. इसमें बालिका अंडर-20 आयु वर्ग के 06 किलो मीटर दौड़ में संघमित्रा महथा ने 21:14.00 सेकेंड के साथ कांस्य पदक जीता. इस स्पर्धा का स्वर्ण बेबी (उत्तर प्रदेश) ने 20:50.0 से. एवम रजत सोनम (दिल्ली)21:10.0 सेकेंड के साथ जीता. वहीं बालक अंडर-16 आयु वर्ग में 02 किलो मीटर दौड़ में अमित कुमार महतो ने 5:42.00 सेकेंड के साथ कांस्य पदक जीता. इस स्पर्धा का स्वर्ण सचिन रावत (दिल्ली) ने 5:37.0 से. एवम रजत अनिल कुमार (उत्तर प्रदेश) 5:39.0 सेकेंड के साथ जीता. प्रतियोगिता में झारखंड ओलंपिक संघ के डॉ मधुकांत पाठक ने बतौर आब्जर्वर अपनी सेवा दी.उपस्थित और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया.

झारखंड के खिलाडियों की उपलब्धि पर खेल निदेशक डॉ सुशांत गौरव, झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक, सचिव सी.डी.सिंह, एस.के.पांडेय, डॉ प्रभात शंकर, बिनोद कुमार सिंह, आलोक मिश्रा, आशीष झा, सुखैर भगत, फादर रामू, राकेश सिंह, वरुण कुमार, कोच योगेश यादव, आशू भटिया, प्रभात रंजन तिवारी, टीम मैनेजर सिकंदर महतो, शशांक भूषण सिंह, प्रेम कुमार समेत संघ के पदाधिकारियों ने भी बधाई दी है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours