67वें राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता का हफीजुल हसन ने किया उद्घाटन, JSSPS में सुधार का दिया भरोसा

1 min read

Ranchi: खेल मंत्री हफीजुल हसन ने बुधवार को होटवार स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में 67वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता (SGFI) का उद्घाटन किया. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता को झारखंड के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया. कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि फुटबॉल, कबड्डी, वुशु, स्केटिंग सहित पांच खेलों की मेजबानी झारखंड कर रहा है. अभी झारखंड में ओलंपिक क्वालिफायर (महिला हॉकी) भी चल रहा है. यहाँ लगातार कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. इसमें सीएम हेमंत सोरेन की विशेष पहल और रुचि दिखती है. पहले यहां के स्कूलों में खेल प्रतियोगिता होती थी. खेल उपकरणों के लिए मदद मिलती थी जो किसी कारण से बंद हो गयी थी. अब फिर से स्कूलों में भी खेल प्रतियोगिताओं को बढावा दिया जा रहा है. स्कूलों को 5000-8500 रुपये तक खेल उपकरणों की खरीद के लिए मिल रहे हैं. अब एसजीएफआई के आयोजन के जरिये यहाँ के भी बच्चे अपनी प्रतिभा राष्ट्रीय स्तर पर दिखलाएंगे. SGFI के खेल इवेंट्स शुरू किए जाने से पूर्व भारतीय लोक कल्याण संस्थान, रांची के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. इसके बाद दीप प्रज्जवलन हुआ. अलग अलग राज्यों की टीमों ने मार्च पास्ट किया. रंगीन गुब्बारे छोडे गए.मौके पर खेल निदेशक सुशांत गौरव, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुनील कुमार, झारखंड शिक्षा परियोजना (JEPC) की परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी, JEPC के प्रशासनिक पदाधिकारी जयंत मिश्रा, आयोजन सचिव धीरसेन ए सोरेंग, झारखंड ओलंपिक संघ के शिवेंद्र दुबे, झारखंड फुटबॉल संघ के महासचिव गुलाम रब्बानी, सहित अन्य भी उपस्थित थे.

जेएसएसपीएस में होगा सुधार

सीसीएल और झारखंड सरकार द्वारा होटवार में संचालित जेएसएसपीएस में मंगलवार को एक बालिका कैडेट के सुसाइड के सवाल पर हफीजुल ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. जांच के आधार पर दोषियों की परख होगी और कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. जल्द ही निकट भविष्य में जेएसएसपीएस में कई सुधार दिखाई देंगे.

SGFI के जरिये एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संदेश: निदेशक

खेल निदेशक सुशांत गौरव ने SGFI को एक भारत, श्रेष्ठ भारत का समन्वय बताया. कहा कि 19 फरवरी तक चलने वाली इस खेल प्रतियोगिता के जरिये यहाँ सब एक दूसरे की संस्कृति, विरासत से भी परिचित होंगे. स्कूली लेवल पर खेल रहे बच्चों के लिए SGFI एक बड़ा महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है. सब यहाँ खेल भावना के साथ खेलें.

1000 से अधिक प्लेयर्स दिखा रहे हुनर

गौरतलब है कि रांची में पहली बार शिक्षा विभाग, झारखंड की ओर से आयोजित SGFI में देश भर के स्कूलों की चयनित टीम, खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. लडकों की 31 और लडकियों की 25 टीम है. इसके जरिये पांच खेलों में 1100 से अधिक खिलाड़ी पदकों के लिए जोर आजमाइश करेंगे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours