7 और 8 नवंबर को बिजनेस मीट का आयोजन, कुटीर उद्योगों को मिलेगा प्रोत्साहन

Ranchi : झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की महिला उद्यमिता उप समिति और टेफी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 7 और 8 नवंबर 2023 को बिजनेस मीट एंड एक्जीबिट का आयोजन किया जायेगा. आयोजन स्वागतम बैंक्वेट हॉल हरमू में किया जा रहा है. इस मेले में लघु कुटीर उद्योग एवं स्टार्टअप्स से जुड़े उद्यमी बिजनेस मीट और एग्जीबिशन के माध्यम से अपने व्यापार विस्तार के बारे में चर्चा करेंगे और अपने प्रोडक्ट डिस्प्ले करेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए टेफी की डायरेक्टर ऑपरेशंस और चैंबर की महिला उद्यमिता उप समिति की चेयरपर्सन आस्था किरण ने कहा कि यह बिजनेस मीट प्रतिमाह लगाने की योजना बनाई जा रही है. बिजनेस मीट में एमएसएमई और बैंकिंग से जुड़े कई महत्वपूर्ण निबंधन और कार्य की जानकारी देने की सुविधा उपलब्ध रहेगी. मेले में रोचकता बढ़ाने के लिए बच्चों के पेंटिंग कंपटीशन और महिलाओं के लिए दीवाली के अवसर पर बनाई जानेवाली मिठाइयां से जुडे कई प्रतियोगिता भी आयोजित किये जायेंगे. टेफी के अध्यक्ष प्रमोद श्रीवास्तव और एमडी रंजीत रंजन ने कहा कि मेले में हर तरह के स्टार्टअप्स से जुड़े लोग बहुत ही न्यूनतम दर पर स्टॉल बुक करा सकते हैं. साथ ही टेफी की सदस्यता भी प्राप्त कर सकते हैं.

चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि कुटीर उद्योग से जुडी महिलाओं द्वारा बनाये गये उत्पाद को बेहतर मार्केट मिल सके, इसके लिए प्रत्येक स्तर पर कार्रवाई जारी है. कुटीर उद्योग से जुड़ी महिलाओं के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की ट्राइबल महिलाओं के प्रोत्साहन हेतु इस बार हमने ट्राइबल वूमन इंटरप्रिन्योर उप समिति का भी गठन किया है. अटल वेंडर मार्केट की तर्ज पर राज्य के प्रत्येक जिले में महिला मार्केट की स्थापना का भी प्रयास जारी है जिसके दूरगामी परिणाम आयेंगे. इस दौरान चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव शैलेष अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours