Bardhaman: जिले में शनिवार शाम बीजेपी नेता और कारोबारी की गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस के मुताबिक दुर्गापुर के कारोबारी राजू झा कोलकाता जा रहे थे. इस दौरान शक्तिगढ़ थाना क्षेत्र के अमरा में एक मिठाई की दुकान के बाहर उन पर हमला किया गया.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक राजू झा दुकान के बाहर अपनी एसयूवी में इंतजार कर रहे थे, तभी एक कार में दो व्यक्ति वहां पहुंचे. एक आरोपी ने रॉड से अपनी कार का शीशा तोड़ा, जबकि दूसरे ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान कई राउंड फायरिंग की गई, जिसमें राजू झा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उनके साथ मौजूद दो अन्य लोग घायल हो गए.
सूचना मिलते की मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची. हालांकि तब तक आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है, वहीं मृतक बीजेपी नेता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी है.