Ranchi: ग्रामीण कार्य विभाग के उप सचिव (झारख्रांड सचिवालय सेवा) विपिन कुमार को राज्य के स्वास्थ्य, खादय सार्वजनिक वितरण उपभोक्ता मामले व आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ इरफॉन अंसारी के आप्त सचिव सरकारी कोटा के पद पर नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति श्री कुमार की सेवा कार्मिक विभाग से मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग को मिलने की प्रत्याशा में की गयी है. हालांकि, यह नियुक्ति बिलकुल ही अस्थायी एवं को-टर्मिनस है तथा किसी भी समय बिना किसी पूर्व सूचनरा के समाप्त की जा सकेगी. इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्यव विभाग ने जारी कर दिया है.
ग्रामीण कार्य के उप सचिव बने इरफान अंसारी के आप्त सचिव
Posted on by Vikram