नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और पूर्व भाजपा सांसद गौतम गंभीर को ‘ISIS Kashmir’ की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है।
-
गंभीर ने बुधवार को दिल्ली पुलिस से संपर्क कर तत्काल कार्रवाई और एफ़आईआर दर्ज करने का अनुरोध किया। SHO राजेंद्र नगर और DCP सेंट्रल दिल्ली के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है तथा परिवार की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
-
22 अप्रैल को उन्हें दो ई-मेल मिले—एक दोपहर और दूसरा शाम में—दोनों में सिर्फ संदेश था: “IKillU”.
-
यह पहली बार नहीं है; नवंबर 2021 में सांसद रहते हुए भी उन्हें इसी प्रकार की धमकी मिली थी।
पाहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद गंभीर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा था:
“पीड़ितों के परिजनों के लिए प्रार्थना करता हूँ। दोषियों को कीमत चुकानी होगी, भारत जवाब देगा।”
+ There are no comments
Add yours