शोपियां मुठभेड़: ऑपरेशन केलर में तीन आतंकवादी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को हुए मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। भारतीय सेना ने बताया कि केलर के जंगलों में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन केलर लॉन्च किया।
ऑपरेशन केलर: कैसे चला सर्च एंड डेस्टॉय मिशन?
13 मई 2025 को भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट को शोपियां के शोकेल केलर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक जानकारी मिली। इसके आधार पर एक व्यापक सर्च और डेस्टॉय ऑपरेशन शुरू किया गया। सेना के बयान के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने भारी गोलाबारी की, जिसके जवाब में सेना ने भी तगड़ा प्रहार किया। इस मुठभेड़ में तीन खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया गया।
जंगल में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका
सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इलाके के घने जंगलों में अब भी 2 से 3 आतंकवादी छिपे हो सकते हैं। सेना की तरफ से पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
पहलगाम हमले के बाद से चल रही है सघन तलाशी
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। इसके बाद से ही दक्षिण कश्मीर और किश्तवाड़ के जंगलों में सेना लगातार तलाशी अभियान चला रही है।
क्या पहलगाम हमले से जुड़े हैं ये आतंकी?
मंगलवार सुबह से शुरू हुए इस ऑपरेशन के दौरान मारे गए आतंकवादी पहलगाम हमले में शामिल थे या नहीं, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है। सुरक्षा एजेंसियां इस पहलू की भी जांच कर रही हैं।
सेना की इस कार्रवाई से एक बार फिर साबित हुआ है कि आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना का रुख सख्त है। ऑपरेशन केलर की सफलता सुरक्षा बलों के दृढ़ निश्चय और सटीक खुफिया जानकारी का नतीजा है। फिलहाल, इलाके में तलाशी अभियान जारी है और सेना किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।