BIG NEWS : JSSC-JE परीक्षा में धांधली के आरोपों की होगी जांच, आयोग ने दर्ज करायी प्राथमिकी, डीएसपी मुख्यालय को सौंपा गया जिम्मा, न्यूजविंग ने आठ जुलाई को ही दी थी खबर

Anand Kumar

Jamshedpur :  NEWSWING की खबर पर मुहर लग गयी है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने पिछली 3 जुलाई को आयोजित जूनियर इंजीनियर परीक्षा में पेपर लीक और सीट बेचे जाने के आरोपों की जांच के लिए नामकुम थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. गुरुवार को आयोग के अध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी ने गुरुवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा के साथ एक बैठक की थी. बैठक के बाद शुक्रवार को आयोग की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. बता दें कि न्यूजविंग ने आठ जुलाई को शीर्षक से खबर दी थी. इसमें बताया गया था कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा विगत 3 जुलाई 2022 को आयोजित जूनियर इंजीनियर नियुक्ति परीक्षा (JSSC JE Recruitment-2022) के प्रश्नपत्र लीक होने और सीट बेचे जाने के आरोपों के कारण विवादों में घिरने के बाद आयोग इसकी जांच कराने की तैयारी में है. जेएसएससी अध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी ने जेई नियुक्ति परीक्षा की जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि डीएसपी मुख्यालय नीरज कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा गया है.

इसे भी पढ़ें –  

बता दें कि जेएसएससी की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (JSSC CGL EXAM) आगामी 21 अगस्त को होनेवाली है. इस परीक्षा के माध्यम से सचिवालय में सहायक प्रशाखा पदाधिकारियोें (पुराना पदनाम सचिवालय सहायक) के साथ ही विभिन्न विभागों में पदाधिकारियों के 956 पदों पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की जानी है. इसलिए आयोग यह सुनिश्चित करना चाहता है कि  जूनियर इंजीनियर परीक्षा को लेकर जो आरोप लगे हैं, दुबारा वैसी स्थिति पैदा नहीं हो. अभी जेएसएससी की परीक्षाओं के आयोजन का जिम्मा जिस एजेंसी के पास है, उसपर परीक्षा के प्रश्नपत्र सेट कराने से लेकर रिजल्ट बनाने तक का पूरा जिम्मा है.  आयोग यह सुनिश्चित कर लेना चाहता है कि उसकी आगामी परीक्षाओं में एजेंसी के स्तर से किसी गड़बड़ी की आशंका नहीं रहे.

एक अन्य सवाल के जवाब में आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार की डिजिटल फोटोग्राफी और बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण के साथ-साथ सभी प्रमुख गतिविधियों का सीसीटीवी कवरेज जेएसएससी परीक्षा की मानक संचालन प्रक्रिया का हिस्सा है.

इसे भी पढ़ें –  

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours