CMIE REPORT: झारखंड में बेरोजगारी दर घटी, सबसे ज्यादा बेरोजगार बिहार में

Jamshedpur: सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी (CMIE) ने हाल ही में अपने आंकड़ें जारी किए हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में शहरी बेरोजगारी की दर में लगातार तीसरे महीने गिरावट आई है. मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2022 के दौरान शहरी बेरोजगारी की दर 7.6 फीसदी रही. शहरी बेरोजगारी की यह दर अप्रैल में 9.22 फीसदी, मई में 8.21 फीसदी और जून 2022 में 7.3 फीसदी रही थी.
झारखंड में बेरोजगारी दर घटी
झारखंड में बेरोजगारी दर में एक माह में काफी गिरावट आई है. दिसंबर 2021 में जहां राज्य की बेरोजगारी दर 17.3 फीसदी थी वहीं जनवरी 2022 में यह घटकर 8.9 फीसदी हो गई. कोरोना काल में जुलाई 2020 के बाद पहली बार राज्य की बेरोजगारी दर 9 फीसदी से कम पहुंची है. वहीं पड़ोसी राज्य बिहार में जनवरी महीने में बेरोजगारी दर 13.3 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 3.0 फीसदी, मध्यप्रदेश में 3.2 फीसदी, ओडिशा में 1.8 फीसदी, यूपी में 3.0 फीसदी, उत्तराखंड में 3.5 फीसदी और वेस्ट बंगाल में 6.4 फीसदी बेरोजगारी दर है. देश में सबसे कम बेरोजगारी दर तेलंगाना और गुजरात में दर्ज किया गया है. जनवरी महीने में तेलंगाना की बेरोजगारी दर 0.6 फीसदी थी, वहीं गुजरात की दर 1.0 फीसदी थी. CMIE के मुताबिक 16 फरवरी 2022 तक देश की बेरोजगारी दर 7.6 फीसदी दर्ज की गई है. इसमें शहरी बेरोजगारी दर 7.7 फीसदी और ग्रामीण बेरोजगारी दर 7.5 फीसदी है.

ये भी पढ़ें- 

More From Author