FIH HOCKEY OLYMPIC QUALIFIERS 2024 RANCHI: न्यूजीलैंड को पराजित कर अमेरिका ने तय की सेमीफाइनल की राह

1 min read

Ranchi : एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर्स के तहत मंगलवार को तीसरा मैच पूल बी की टीम अमेरिका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी ग्राउंड में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड को 1-0 से परास्त कर अमेरिका ने ओलंपिक क्वालिफायर के सेमीफाइनल के लिए राह तय कर ली. अमेरिका के लिए एलिज़ाबेथ ने दूसरे क्वार्टर में एक गोल दागा. पूरे मैच में इसके अलावा और कोई गोल नहीं हो सका. इस जीत के साथ अब अमेरिका अपने ग्रुप में शीर्ष पोजिशन पर आ गया है. इसके अलावा मंगलवार को खेले गए पूल ए के मुकाबले के बाद जर्मनी ने चेक गणराज्य को और जापान ने चिली को परास्त कर सेमीफाइनल का टिकट तय कर लिया है. अब सबकी नजरें अगले और आखिरी मुकाबले पर हैं जो भारत vs इटली (07:30PM) के बीच होना है. भारतीय टीम को ओलंपिक क्वालिफायर के रेस में बने रहने को बड़े अंतर से इसे जीतना होगा.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours