NEWSWING IMPACT: दागी कैंडिडेट को रामगढ़ में SBM-JJM समन्वयक की परीक्षा में लेने की थी तैयारी, हुआ कैंसिल

1 min read

Amit Jha

Ramgarh: रामगढ़ में SBM-JJM समन्वयक के पदों के लिए ली जाने वाली परीक्षा कैंसिल कर दी गई है. इसके लिए 30 दिसम्बर को परीक्षा लिए जाने की सूचना थी. चूंकि पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, रामगढ़ द्वारा कॉर्डिनेटर पदों के लिए पिछले दिनों दो- दो बार जारी मेरिट लिस्ट पर सवाल था. दागी और ओवर एज कैंडिडेट को दूसरी संशोधित लिस्ट में भी बनाए रखने की शिकायत थी. इसे लेकर पिछले दिनों इस पर फेमस वेब पोर्टल न्यूज विंग में खबर लगातार चली. इस पर रामगढ़ जिला प्रशासन ने भी संज्ञान लिया. अंततः 30 दिसम्बर को मेरिट लिस्ट में शामिल कैंडिडेट्स के लिए ली जाने वाली परीक्षा कैंसिल किए जाने का फैसला हुआ.

गुरुवार को कार्यपालक अभियंता कार्यालय, रामगढ़ की ओर से इस संबंध में सूचना जारी करते कहा गया है कि समन्वयक के लिए संविदा आधारित नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा अपरिहार्य कारण से अगले आदेश तक स्थगित की जाती है. इसके लिए बाद में ली जाने वाली परीक्षा रामगढ़ जिले की वेबसाइट और अखबार के माध्यम से दी जाएगी.

समन्वयक नियुक्ति प्रक्रिया में देरी

सूचना के मुताबिक राज्य के 24 जिलों में से रामगढ़ उन गिने-चुने जिलों में शामिल है जहां एसबीएम- जेजेएम में समन्वयक के पदों के लिए वर्ष 2021 से ही नियुक्ति प्रक्रिया जारी है. इसे अबतक अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है. इससे पेयजल- स्वच्छता स्कीम को धरातल पर उतारने में चैलेंज आ रहा है. उधर, पेयजल विभाग, झारखंड की ओर से रामगढ़ जिले को लगातार नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करने को कहा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours