NIA का वांटेड नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार, 5 पुलिसकर्मियों की हत्या का है आरोप

1 min read

Ranchi: कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने वांटेड नक्सली प्रदीप मंडल को नदिया जिले के नकाशीपाड़ा थाना क्षेत्र के बरनिया गांव से गिरफ्तार किया गया है. बिहार-झारखंड स्पेशल रीजनल कमेटी का सदस्य प्रदीप मंडल माओवादी सैन्य आयोग का भी सदस्य बताया जाता है. पुलिस प्रदीप मंडल के पास से एक पिस्टल और पांच राउंड गोली भी बरामद किया है. मूल रूप से बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर के बहादुरपुर गांव निवासी प्रदीप मंडल पर झारखंड पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

बताया जा रहा है कि हाल के वर्षों में वह बांग्लादेश की सीमा से लगे नदिया और मुर्शिदाबाद जिलों में संगठन के विस्तार में शामिल था. प्रदीप मंडल पर एनआईए ने भी इनाम घोषित किया है. प्रदीप मंडल समेत आठ नक्सलियों पर झारखंड में सरायकेला-खरसांवा जिले के तिरूलडील थाना के पांच पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोप है. इस मामले की जांच एनआईए कर रही है.

पुलिस टीम पर हमला कर लूटा हथियार

14 जून 2019 को सरायकेला जिले के तिरूलडीह के कुकुरूहाट बाजार में नक्सलियों ने पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम पर हमला कर दिया था. हमले में पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इसके बाद नक्सलियो ने पुलिसकर्मियों के दो पिस्टल, 70 जिंदा कारतूस, तीन इंसास राइफल व उसके 550 राउंड कारतूस, 10 मैगजीन, मोबाइल फोन लूट लिये. जाते समय नक्सलियों ने पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया था. मामले को एनआईए ने टेकओवर कर जांच कर रही है. इस हमले में सचिन मार्डी, अमित मुंडा, प्रभात मुंडा, गुलशन मुंडा, रवि, अतुल महतो, प्रदीप मंडल और एनम हस्सा पूर्ति का नाम शामिल है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours