Palamu : सांसद वीडी राम ने रेलवे बोर्ड की चेयरमैन के समक्ष रखी कई मांगें, वन्दे भारत ट्रेन डालटनगंज से होकर चलाने की मांग

1 min read

Palamu : सांसद विष्णु दयाल राम ने रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा से नयी दिल्ली में मुलाकात की. उन्होंने प्रस्तावित वन्दे भारत ट्रेन को टाटानगर-मुरी-रांची-लोहरदगा-डालटेनगंज-गढ़वा रोड-जपला होते हुए वाराणसी तक चलाने, कोविड-19 के दौरान बंद की गयी बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन संख्या 53351/53352 का परिचालन फिर से करने, रांची चोपन एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18613/18614 एवं पटना सिंगरौली लिंक एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 23347/23348 का मेराल रेलवे स्टेशन पर ठहराव, रांची नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12453/12454 का नगरउटारी (श्री बंशीधर नगर) रेलवे स्टेशन पर ठहराव, हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12873/12874 का परिचालन जारी रखने का अनुरोध किया है.

सांसद ने कहा कि प्रस्तावित वन्दे भारत ट्रेन को यदि जपला होकर चलाया जाता है तो इस रूट पर यात्री भी मिलेगें, इस रूट पर वाराणसी के लिए गाड़ी भी कम है तथा जो गाड़ियां हैं भी पूरी तरह से भर जाती हैं. कोविड-19 के दौरान बंद की गयी बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन संख्या 53351/53352 का परिचालन अभी तक प्रारम्भ नहीं हो सका है. उक्त ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ नहीं होने से पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 11 रेलवे स्टेशनों के यात्रियों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन संख्या 53351/53352 का परिचालन पुनः प्रारम्भ करने की मांग की गयी है. रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12453/12454 का नगर उटारी (श्री बंशीधर नगर) रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग काफी दिनों से की जा रही है. उक्त ट्रेन सप्ताह में एक दिन रांची वाया चोपन-चुनार होते हुए नई दिल्ली तक जाती है. इसके अलावा पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर (एलएचएस) हाई लेवल सबवे बनाने का अनुरोध किया. सांसद की मांगों पर चेयरमैन द्वारा यथाशीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया है.

इसे भी पढे़ं – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours