अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य, कल उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न होगा महापर्व

1 min read

Ranchi: चार दिवसीय छठ महापर्व का आज तीसरा दिन रहा. जहां व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दे भगवान सूर्य की उपासना की. इस दिन छठ व्रतियों ने शाम 5: 03 मिनट पर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. अधिकांश इलाकों में भगवान सूर्य को इसी समय अर्घ्य दिया गया.

राजधानी में छठ को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है. जहां जगह जगह तालाब और जलाश्य सज कर तैयार किये गये है. इसमें मुख्य रूप से धुर्वा डैम, बड़ा तालाब, हटनिया तालाब, कांके डैम, बनस तालाब, शालीमार तालाब समेत अन्य जलाश्यों में व्रतियों ने अर्घ्य दिया. हालांकि इस दौरान सभी जलाश्यों में प्रशासन की ओर से सुरक्षा और मेडिकल सुविधा का सख्त इंतजाम किया गया था.

वहीं, छठ पूजा स्थलों पर जगह जगह फल, दूध और पूजा सामग्री वितरण भी किया जा रहा है. बता कल यानी 20 नवंबर को उदयाचलगाती सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. जो 6: 05 मिनट पर सुर्याेदय का समय है. कई छठ पर्व करने वालो ने अपने अपार्टमेंट एवं घर के छत पर होजा बनाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.इस समय छठव्रती भगवान सूर्य को अर्घ्य देगे. इसी के साथ छठ पर्व कल संपन्न हो जाएगा.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours