गिरिडीह में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अलग-अलग कोषांगों का गठन, डीडीसी को मिला कई महत्वपूर्ण कोषांगों का प्रभार

1 min read

Giridih:  अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में तैयारी शुरू हो गई है. चुनाव के मद्देनजर बुधवार को अलग-अलग कोषांगो का गठन किया गया. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर गठित विभिन्न कोषांगो में नवपदस्थापित डीडीसी दीपक दुबे को कार्मिक कोषांग का जिम्मा सौंपा गया है. कंप्यूटर सह सूचना तकनीक कोषांग का जिम्मा जिला सूचना पदाधिकारी को दिया गया है, डीडीसी वरीय पदाधिकारी के रुप में प्रतिनियुक्त किए गए हैं. इसके साथ ही डीडीसी प्रशिक्षण कोषांग के भी प्रभार में रहेंगे. डीडीसी को ही सामग्री कोषांग का नोडल पदाधिकारी बनाया गया.
इसे भी पढ़ें: 

डीसी ने सामग्री कोषांग के संचालन का केन्द्र बाजार समिति में बनाया है। वाहन कोषांग के लिए ही डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार को जिम्मा सौंपा गया है। तो स्वीप कोषांग जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के जिम्मे होगा। डीसी के निर्देश पर विधि-व्यवस्था कोषांग का जिम्मा डीसी आवास के गोपनीय शाखा से गोपनीय प्रभारी के जिम्मे संचालित होगा। जबकि अदर्श अचार संहिता कोषांग का जिम्मा जिले के एसडीएम स्तर के पदाधिकारियांे के जिम्मे होगा। वहीं मीडिया कोषांग की नोडल पदाधिकारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेम्ब्रम होगी। तो मीडिया कोषांग जिला जनसंपर्क कार्यालय से संचालित होगा। इसी तरह डीसी के निर्देश आय-व्यय कोषांग, प्रेक्षक कोषांग का भी गठन किया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours