झारखंड राज्य कबड्डी प्रीमियर लीग का रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुभारंभ, 8 टीमों के बीच 3 मार्च तक जोर आजमाइश

1 min read

Ranchi: झारखंड राज्य कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में पांच दिवसीय झारखंड राज्य कबड्डी प्रीमियर लीग (पुरुष वर्ग) बुधवार से ऑक्सीजन पार्क, मोराबादी में प्रारंभ हो गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो, विशिष्ट अतिथि डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो तपन कुमार शांडिल्य एवं रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजीत कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. आगन्तुकों का स्वागत झारखंड राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष तपन कुमार राउत, राज्य संघ के कोषाध्यक्ष हरीश कुमार ने किया. स्वागत भाषण झारखंड राज्य कबड्डी संघ के महासचिव संजय कुमार झा ने किया.
पूरे कार्यक्रम का संचालन बंगीय सांस्कृतिक परिषद उच्च विद्यालय के वरीय शारीरिक शिक्षा शिक्षक सह रांची जिला कबड्डी संघ के संस्थापक अजय झा ने किया.
इस अवसर पर रांची के विधायक सीपी सिंह, शिवेंद्र कुमार (जिला खेल पदाधिकारी, रांची), मुख्य संरक्षक रमेश सिंह एवं कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे. प्रतियोगिता में एएम त्रिपाठी, लक्ष्मण रजक, सुनील कुमार की देख-रेख में कई राष्ट्रीय निर्णायकों ने अहम भूमिका निभाई.
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में झारखंड राज्य की कुल आठ टीमों को प्रवेश दिया गया है. तीन मार्च तक यह प्रतियोगिता होनी है. प्रतियोगिता में आठ टीमें शामिल हैं जो इस प्रकार है:-
नीलांबर पीतांबर फाइटर्स, बिरसा मुंडा लायन्स, शेख भिखारी हीरोज, सिद्धू कानू वारियर्स, तिलका मांझी द वारियर्स, वीर बुद्ध भगत टाइगर, कार्तिक उरांव राइनोज, तेलेंगा खड़िया ब्लास्टर.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours