खतियान लेने के लिए हजारीबाग बंदोबस्त कार्यालय के पेशकार रितेश कुमार बीस हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

1 min read

Ranchi : हजारीबाग एसीबी की टीम ने बंदोबस्त कार्यालय के पेशकार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. हजारीबाग बंदोबस्त कार्यालय में तैनात आरोपी पेशकार विजय कुमार खतियान की प्रति लेने के एवज में 20000 रुपया घूस ले रहा था. इसी दौरान एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. एसीबी के अनुसार रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र स्थित चितरपुर निवासी अनुभव जगत ने आवेदन दिया गया था कि इनके दादा राथो करमाली ने अपने भाई लालसाय करमाली के साथ मिलकर मौजा चितरपुर में इनके पूर्वज के जमीन पर सर्वे के दौरान दूसरे का नाम चढ़ गया था. जिसे सुधरवाने के लिए हजारीबाग बन्दोबस्त पदाधिकारी के कार्यालय में वाद दर्ज कराया गया था. इसके बाद इनके परिवार के सदस्यों ने सभी मूल कागजात जमा किया गया है. जिस पर वाद का फैसला इनके पक्ष में आया है. उपरोक्त वाद में सभी कागजी कार्रवाई इनके द्वारा की गई है तथा इन्होंने ही अपने परिवार के तरफ से सभी कागजात कार्यालय में जमा किया है. जब ये अपने वाद से संबंधित कागजात के लिए बन्दोबस्त कार्यालय गये तो पेशकार साहब ने इन्हें फैसले की कॉपी दिखाते हुए कहा कि फैसला आपके पक्ष में हुआ है. लेकिन खतियान की प्रति लेने के लिए 25,000 रुपया देना होगा. शिकायत मिलने पर हजारीबाग एसीबी ने मामले की जांच की तो रिश्वत मांगे जाने का आरोप सत्य पाया गया. आवेदन के आधार पर हजारीबाग एसीबी थाना (कांड सं0-14 / 2023) प्राथमिकी दर्ज किया गया. गुरुवार को एसीबी दण्डाधिकारी के उपस्थिति में पेशकार रितेश कुमार को 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours