खेलो इंडिया महिला लीग एमेच्योर किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता: रांची की टीम को मिले 18 पदक

1 min read

Ranchi : खेलो इंडिया विमेंस लीग एमेच्योर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में रांची की टीम ने 18 पदक हासिल किए. रांची जिला एमेच्योर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के एडहॉक कमिटी मेंबर गुलाम जावेद ने बताया कि धनबाद के उत्सव भवन में सम्पन्न हुए दो दिवसीय प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करते हुए रांची जिले की टीम ने डेढ़ दर्जन पदक पाया है.

एसोसिएशन के चेयरमैन विनय सिन्हा दीपू के अनुसार रांची के बच्चों ने 8 स्वर्ण, 4 रजत, 6 कांस्य पदक पर कब्जा किया है. खिलाड़ियों को रांची जिला कमिटी के स्तर से सम्मानित किया जाएगा. खिलाड़ियों को रांची जिला किक बॉक्सिंग एडहॉक कमिटी के मेंबर विमल आनन्द नाग, गुलाम जावेद, सहित नौशाद खान, कमल किशोर कच्छप, गुलाम गौस कुरैशी एवं अन्य प्रशिक्षकों ने भी बधाई दी है. टीम के कोच के तौर पर लालचंद लोहार और सिंटू कुमार ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई जबकि टीम मैनेजर नेहा कुमारी टीम के साथ थी.

पदक प्राप्त खिलाड़ियों की सूची

शारदा होरो 2 स्वर्ण,

प्रिया कुमारी- 1रजत और 1कांस्य

राधिका स्वराज- 1 स्वर्ण

मोनिका कुमारी- 1 स्वर्ण और 1रजत

अंशु लकड़ा -1 कांस्य

रिया कुमारी- 1रजत  और 1 कांस्य

बेबी कुमारी- 1रजत

साक्षी कुमारी- 1 कांस्य

भारती कुमारी -2 कांस्य

प्रिया  कुमारी -1 स्वर्ण और 1 रजत

रजनी कुमारी -1 स्वर्ण

कोमल सलोनी लकड़ा- 1 स्वर्ण अपेक्षा उरांव -1 स्वर्ण

छोटी कशिश- 1 कांस्य.

इसे भी पढे़ं – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours