ओडिशा के 26वें राज्यपाल के रूप में रघुवर दास ने ली शपथ, कहा- गरीब जनता का कल्याण राजभवन की सर्वोच्च प्राथमिकता

1 min read

Ranchi/Bhubneshwar: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे रघुवर दास ने मंगलवार को ओडिशा के 26वें राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण किया. ओडिशा के राज्यपाल के रूप में दास का आधिकारिक शपथ ग्रहण करीब बारह बजे शुरू हुआ. झारखंड से उनके समर्थक और परिवार के सदस्य राजभवन पहुंचे थे. राजभवन में ओडिसा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने रघुवर दास को शपथ दिलाई गई.

राज्यपाल पद की शपथ लेने के बाद नवनियुक्त राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि राज्य की गरीब जनता के लिए राजभवन का दरवाजा 24 घंटे खुला रहेगा. रघुवर दास ने कहा कि यह ईश्वर का आशीर्वाद ही है कि भगवान कृष्ण ओडिशा की इस भूमि पर सदियों से भगवान जगन्नाथ के रूप में विराजमान हैं. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि जगन्नाथ जी की इस पावन धरती पर राज्य की जनता की सेवा करने का मौका मिला.

इससे पूर्व शपथ लेने से कुछ घंटे पहले रघुबर दास लिंगराज मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. रघुवार दास सोमवार को ही ओडिशा पहुंच गए थे और पुरी जाकर भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours