चक्रधरपुर में तेज रफ्तार सुमो के धक्के से पांच लोग घायल, ग्रामीणों ने ड्राइवर की जमकर कर दी धुनाई

Chakradharpur: तेज रफ्तार सुमो ने आंगन में बैठे लोगों को धक्का मार दिया. इससे पांच लोग घायल हो गए. इसमें एक की हालत गंभीर है. घटना के बाद ग्रामीणों ने चालक सहित दो लोगों को पकड़ लिया. जबकि एक व्यक्ति मौका देखकर घटनास्थल से फरार हो गया. बाद में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को जमकर पिटाई कर दी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के जारकी गांव स्थित गोविंदपुर गांव निवासी कोकील मुखी अपने ससुराल आया हुआ था. सोमवार को आंगन में कोकील मुखी, चांदनी मुखी, रानी मुखी, लक्ष्मी मुखी, अमित मुखी बैठे थे. इस दौरान बांझीकुसूम की ओर से तेज रफ्तार एक सुमो गाड़ी आंगन में बैठे सभी लोगों को धक्का मार दिया. इस दुर्घटना से पांच लोग घायल हो गए.

घटना के बाद सभी घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. घटना के बाद चालक को पकड़ कर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि वाहन में बैठे एक अन्य व्यक्ति घटनास्थल से भागने में सफल रहा. जबकि चालक सहित गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस को सौंप दिया. यह तो महज संजोग था कि सोमो गाड़ी धक्का मारने के बाद पेड़ से टकरा गया नहीं तो एक बड़ा दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता. इस घटना में गाड़ी पूरी तरह क्षत्रिग्रस्त हो गया है. इधर सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours