टीएसी की बैठक में सीएनटी पर चर्चा, अबुआ बीर दिशोम के क्रियान्वयन पर भी बनेगा प्लान

1 min read

Ranchi: ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल (TAC) की बैठक में सीएनटी सहित दूसरे बिंदुओं पर चर्चा होनी है. गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में 23 नवंबर 2022 को संपन्न झारखंड जनजातीय परामर्श दातृ परिषद की बैठक पर भी चर्चा होनी है.

इसके अलावा झारखंड पंचायत उपबंध (एसटी क्षेत्रों का विस्तार) नियमावली 2022 के औपबंधिक प्रारूप पर भी मंथन होगा। The provisions of the municipalities (Extension of the Scheduled areas) bill 2001 पर भी चर्चा की जाएगी.

छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम की धारा 46 के अंतर्गत थाना क्षेत्र की परिभाषा में स्पष्टता लाने के बिंदु पर विमर्श होना है. विधायक प्रो स्टीफन मरांडी की अध्यक्षता में गठित उप समिति का कार्यकाल अगले एक साल तक बढाने के लिए विस्तारित करने के बिंदु पर भी चर्चा होगी.

वन अधिकार योजना अंतर्गत अबुआ बीर दिशोम अभियान के क्रियान्वयन के अलावा 24 नवंबर से 26 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले आपकी योजना- आपकी सरकार, आपके द्वार योजना के क्रियान्वयन पर भी चर्चा होनी है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours