पूर्व सीएम रघुवर दास ओडिसा के होंगे नए राज्यपाल, भाजपा नेताओं ने दी बधाई

1 min read

Ranchi: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास को ओडिसा का नया राज्यपाल बनाया गया है. वहीं इंद्र सेन रेड्डी को त्रिपुरा का नया राज्यपाल बनाया गया है. राष्ट्रपति भवन सचिवालय की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. रघुवर दास 2014 से 2019 तक भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में मुख्यमंत्री रह चुके हैं. राष्ट्रपति भवन से जारी बयान के अनुसार दोनों नियुक्ति उनके पदभार संभालने के बाद से प्रभावी मानी जाएगी.

जमशेदपुर पूर्वी से विधायक रह चुके रघुवर दास 2019 के विधानसभा चुनावों में अपनी ही सरकार में मंत्री रहे सरयू राय से चुनाव हार गए थे, जिसके बाद उन्हें भाजपा संगठन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था. रघुवर दास झारखंड के पहले मुख्यमंत्री रहे हैं जिन्होंने अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा किया था.

पीएम नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री का जताया आभार

ओडिसा का राज्यपाल बनाए जाने पर रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है. सोशल मीडिया साइट एक्स के जरिए अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ की पावन धरती ओडिसा का राज्यपाल नियुक्त करने के इस दायित्व को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे.

भाजपा नेताओं ने दी बधाई 

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को उड़ीसा का राज्यपाल बनाए जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी है. श्री मरांडी ने कहा कि श्री दास के अनुभवों का लाभ ओडिसा की जनता को मिलेगा.

श्री दास को बधाई देने वालों में पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी,प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय सहित प्रदेश के नेतागण शामिल हैं.

लगातार पांच बार जमशेदपुर पूर्वी से बने विधायक

रघुवर दास वर्ष 1995 में पहली बार पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से बिहार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए. इसके बाद वह लगातार पांच बार इसी सीट से चुने गए. 15 नवंबर 2000 से 17 मार्च 2003 तक रघुवर दास झारखंड के श्रम मंत्री रहे. वर्ष 2003-04 में वह भवन निर्माण मंत्री बने. 2005-06 तक वह झारखंड के वित्त मंत्री रहे. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की गठबंधन सरकार में उन्हें उप-मुख्यमंत्री बनाया गया था. 28 दिसंबर 2014 को वह झारखंड के मुख्यमंत्री बने. झारखंड गठन के बाद अपना कार्यकाल पूरा करने वाले रघुवर दास पहले मुख्यमंत्री थे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours