राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की रांची वापसी, सियासी गलियारों में चर्चा तेज

1 min read

Ranchi: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के रविवार की शाम तक रांची वापसी की उम्मीद है. पिछले दिनों राज्य में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच वे 2 जनवरी को चेन्नई चले गये थे. उनके चेन्नई के प्रोग्राम को लेकर कई तरह की कानाफूसी भी शुरू हो गयी थीं. अब जब वे रांची वापस लौट रहे हैं तो फिर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं. राजभवन की ओर सबकी नजरें लगी हैं. चेन्नई जाने से पहले राज्यपाल ने राज्य में विधि व्यवस्था और दूसरे मसलों को लेकर जो बातें कही थीं, उसका हर कोई अपने हिसाब से अर्थ निकाल रहा था. अब पांच दिनों बाद उनकी वापसी को लेकर फिर से सबकी उत्सुकता बढ़ गयी है.
इसे भी पढ़ें: 

 

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह राज्य में अचानक से सियासी पारा उफान पर था. गांडेय सीट से सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया था. ईडी के बढ़ते खतरे को देखते इंडिया गठबंधन के मंत्रियों, विधायकों की बैठक सीएम हाउस में 3 जनवरी को बुलायी गयी थी. इस दौरान कहा जा रहा था कि सीएम राज्य की बागडोर अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को थमा सकते हैं. विधायकी से इस्तीफा देने वाले सरफराज को राज्यसभा भेजे जाने पर विचार हो सकता है. इसी क्रम में चेन्नई रवाना होने से पूर्व राज्यपाल ने राज्य की विधि व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की थी जिसके बाद कई स्तरों पर इसे लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours