शीतकालीन सत्र: भाजपा ने हेमंत सरकार को बताया निकम्मा, युवाओं को ठगने का लगाया आरोप

1 min read

Ranchi: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सदन शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों ने सरकार पर हमला बोला. सदन के बाहर विरोध भी जताया. शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित विधायक बिरंची नारायण ने सरकार को युवा विरोधी और निकम्मा बताया. कहा कि नियोजन नीति स्पष्ट करने में सरकार विफल है. उसके चलते लाखों युवा सड़क पर हैं. संविधान की नौवीं अनुसूची में नियोजन नीति को शामिल करने की बात कर वह युवाओं को छलने में लगी है.
इसे भी पढ़ें: 

अनंत ओझा ने भी कहा कि यह युवा विरोधी सरकार है. राज्यपाल ने वाजिब तथ्यों के साथ नियोजन नीति के लिए सुझाव दिए थे पर सरकार इसके लिए तैयार नहीं हुई. एक बार फिर युवाओं का भविष्य अधर में है. शशिभूषण मेहता ने कहा कि बालू, पानी प्रकृति का उपहार है। पर इस सरकार में इसकी भी लूट है. थानेदारों के रवैये से जनता त्रस्त है.अपर्णा सेन गुप्ता ने कहा कि सरकार महिला विरोधी है। विधि व्यवस्था पस्त रहने से महिलाएं भयभीत हैं। अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. परिवहन मंत्री ने सदन के बाहर भाजपा विधायकों को आदिवासी विरोधी बताया। कहा कि जो यहाँ के आदिवासियों का दर्द समझते हैं, वे नियोजन नीति का समर्थन करेंगे ही. भाजपा इस मामले में आदिवासी विरोधी राह पर है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours