सभी जिलों में भेजा गया अयोध्या श्रीराम मंदिर से आया पूजित अक्षत

Ranchi : विश्व हिंदू परिषद की झारखंड प्रांत कार्यकारिणी बैठक शनिवार को विश्व हिंदू परिषद प्रांत कार्यालय शक्ति आश्रम, हरमू रोड किशोरगंज चौक, रांची में संपन्न हुई. परिषद के प्रांत मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहू बताया कि 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक जिला की बैठक, 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक प्रखंड की बैठक एवं 18 दिसंबर से 24 दिसंबर तक पंचायत की बैठक की जायेगी. 22 दिसंबर को गीता जयंती / शौर्य दिवस के पावन अवसर पर झारखंड के सभी प्रमुख मंदिरों में श्रीहनुमान चालीसा पाठ एवं महाआरती का आयोजन किया जायेगा. 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस पर धर्म रक्षा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया. इसके तहत परावर्तन के कार्यक्रम किए जाएंगे. 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक झारखंड के 30 लाख परिवारों तक पहुंच कर अयोध्याजी में हो रहे श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त अपने-अपने क्षेत्र के सभी मंदिरों को अयोध्याधाम का प्रतीक मानकर 22 जनवरी 2024 को धार्मिक अनुष्ठान, महाआरती एवं रात्रि में अपने-अपने घरों में दीपोत्सव मनाने का आग्रह करेंगे. इस निमंत्रण में सभी हिंदू जनमानस को फरवरी मास के बाद एक बार पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ललाजी का दर्शन करने जाने का भी निमंत्रण दिया जायेगा.

डॉ साहु ने कहा कि आज अयोध्याजी से लाये गए पूजित अक्षत को झारखंड प्रांत के सभी जिला केंद्रों में भेजा जा रहा है. इस पूजित अक्षत को जिला केंद्र से प्रखंड एवं पंचायत केंद्र तक पहुंचाया जाएगा. बैठक में क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल, प्रांत उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव व सुभाष नेत्रगवांकर, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत सहमंत्री मनोज पोद्दार व रंगनाथ महतो, बजरंग दल प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर, सामाजिक समरसता प्रांत प्रमुख मिथिलेश्वर मिश्र, विशेष संपर्क प्रांत प्रमुख अरविंद सिंह, धर्माचार्य संपर्क प्रांत प्रमुख युगल किशोर प्रसाद, मार्गदर्शक मंडल प्रांत संयोजक स्वामी कृष्णचैतन्य ब्रह्मचारी, रांची विभाग मंत्री किशुन झा, धनबाद विभाग मंत्री विनय कुमार, गुमला विभाग मंत्री केशवचंद्र साय, पलामू विभाग सहमंत्री महेंद्रनाथ राम, धनबाद विभाग सह मंत्री राजेश दुबे सहित विभाग संगठन मंत्री, जिला संगठन मंत्री, जिला मंत्री, जिला अध्यक्ष, जिला बजरंग दल संयोजक भी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours