Dhanbad: 13वी राज्य स्तरीय स्केटिंग चैंपियनशिप मै धनबाद जिले के लिए 14 सदस्य धनबाद टीम की घोषणा कर दी गई है. 4 नवंबर को रांची खेल गांव में आयोजित होने वाली एक दिवसीय टीम की नेतृत्व धनबाद जिला रोलर स्केटिंग एसोसिशन के कोच शिव कुमार महतो करेंगे. जबकि टीम में खिलाडियो में मानविक राज भूषण, सुफियान अख्तर, नव्या कुमारी, हरगून कौर, आश्विन बास्की, प्रिशा ओझा, ओम आदित्य, रुद्रांश शर्मा, रुद्र श्रेष्ठ, अनिकेत प्रताप सिंह, रूशिल पटेल,अभिनव राज, ओजश पांडे, तथा यूसुफ अहमद शामिल है. धनबाद जिला रोलर स्केटिंग एसोसिशन के अध्यक्ष डॉ राजर्षी भूषण तथा सचिव रजनीश कुमार ने सभी खिलाडियों को बेहतर परदशन के लिए शुभकामनाएं देते हुए सभी खिलाडियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है.
13वीं राज्य स्तरीय स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए 14 सदस्यीय धनबाद जिला टीम घोषित
Posted on by AI Reporter

1 min read
+ There are no comments
Add yours