15 से ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज क्रिकेट टूर्नामेंट नयी दिल्ली में, झारखंड की टीम घोषित

1 min read

Ranchi : ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24 के लिए झारखंड की टीम घोषित कर दी गई है. यह टूर्नामेंट 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक नयी दिल्ली में निर्धारित है. केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक केंद्र क्रीड़ा बोर्ड के पत्र के बाद राज्य सरकार ने क्रिकेट खेलने के लिए इच्छुक नियमित राज्य कर्मियों का चयन का ट्रायल 20 नवंबर को आयोजित किया था. पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के द्वारा गठित चयन समिति द्वारा केंद्रीय सिविल सेवा संस्कृति कैंप के क्रीड़ा बोर्ड की नियम एवं शर्तों के अधीन ट्रायल में शामिल हुए पदाधिकारी कर्मियों में से 25 पदाधिकारियों का चयन झारखंड टीम के रूप में किया गया है. इस टीम में तीन भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, एक भारतीय वन सेवा के अधिकारी सहित सहायक शिक्षक,  सहकारिता पदाधिकारी डॉक्टर, एसओ इत्यादि शामिल हैं जो टूर्नामेंट में भाग लेंगे. सभी पदाधिकारियों का प्रशिक्षण 10 दिसंबर तक मेकॉन स्टेडियम में सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक किया गया है. इसके बाद सभी चयनित पदाधिकारी नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

यह है टीम झारखंड

ग्रामीण विकास सचिव चंद्रशेखर, उपायुक्त सरायकेला खरसावां रवि शंकर शुक्ला, नगर आयुक्त मेदनीनगर नगर निगम मोहम्मद जावेद, वन प्रमंडल पदाधिकारी सारंडा अभिरूप सिन्हा, सहायक शिक्षक जगजीत सिंह,  लिपिक श्रीजल कुमार मुरमू,  सहायक प्र शाखा पदाधिकारी अभिषेक कुमार राम, सहायक शिक्षक पीयूष कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी डॉक्टर नेपोलियन, जिला सहकारिता पदाधिकारी हजारीबाग मनोज कुमार,  फूड सेफ्टी ऑफिसर अमित कुमार राम, कार्यपालक अभियंता राहुल श्रीवास्तव, दीपक कुमार सिंह,  प्रशाखा पदाधिकारी पीयूष कुमार,  सहायक शिक्षक नीतीश कुमार सिंह प्रशाखा पदाधिकारी राजीव रंजन, लिपिक हेमंत कुमार,  सहायक शिक्षक राघवेंद्र कुमार चौधरी, सहायक शिक्षक रोशन प्रसाद, सहायक शिक्षक पंकज कुमार, सहायक शिक्षक उज्जवल पाल, सहायक शिक्षक अखिलेश चतुर्वेदी, सहायक शिक्षक अशोक कुमार, सहायक शिक्षक आलोक कुमार श्रीवास्तव जिला खेल पदाधिकारी सरायकेला अमित कुमार.

ये हैं मैनेजर, कोच और नोडल अफसर

टीम के मैनेजर राहुल कुमार जिला खेल पदाधिकारी पाकुड़,  टीम के कोच चंचल भट्टाचार्य क्रिकेट प्रशिक्षक प्रदीप खन्ना व नोडल ऑफिसर मनीष कुमार उपनिदेशक खेलकूद को बनाया गया.

इसे भी पढे़ं – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours