गोड्डा में अडानी ग्रुप लगाएगा सीमेंट प्लांट

संताल परगना की पहली सीमेंट इकाई अब गोड्डा के मोतिया गांव में बनेगी। अडानी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट्स ने 4 एमटीपीए क्षमता की अत्याधुनिक ग्राइंडिंग यूनिट पर 1,000 करोड़ रुपये निवेश का अंतिम फैसला ले लिया है। यह यूनिट अडानी पावर प्लांट से निकलने वाली फ्लाई ऐश का उपयोग करेगी, जिससे प्रदूषण घटेगा और क्षेत्रीय सर्कुलर इकोनॉमी को बल मिलेगा।

मुख्य बिंदु

  • उत्पादन क्षमता: 4 मिलियन टन प्रति वर्ष

  • निवेश: ₹1,000 करोड़

  • रोज़गार: प्रारम्भिक चरण में 2,500 से अधिक प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष नौकरियां

  • पर्यावरण लाभ: फ्लाई ऐश के पुनर्उपयोग से राख का निस्तारण व उत्सर्जन कम होगा

  • समर्थन: सांसद डॉ. निशिकांत दुबे के प्रस्ताव पर परियोजना को मंज़ूरी; इसे संताल परगना की औद्योगिक क्रांति का ‘मील का पत्थर’ बताया

  • परिसर: प्लांट के लिए 75-80 एकड़ भूमि पहले से उपलब्ध, दो चरणों (फ़ेज-1 व फ़ेज-2) में विकास

  • सुविधाएँ: पावर प्लांट से निकटता के कारण कच्चे माल और रेल ट्रांसपोर्ट की मौजूदा आधारभूत सुविधा

अंबुजा सीमेंट्स के सीईओ अजय कपूर के अनुसार, यह परियोजना झारखंड के सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी और राज्य सरकार के साथ मिलकर तेज़ी से कार्यान्वित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *