1-3 मई तक रांची में 12वीं रांची जिला इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप

Ranchi: खेलगांव स्थित ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में 12वीं रांची जिला इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन होगा. 1-3 मई तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ रांची की ओर से किया जाएगा.

लड़के और लड़कियों के अंडर 14, 17 और 19 आयु वर्ग में सिंगल्स और डबल्स मैच होंगे. इस चैंपियनशिप के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अप्रैल है. डबल्स मुकाबले के लिए हर स्कूल दो इंट्री भेज सकते हैं जबकि सिंगल्स के लिए संख्या तय नहीं है.