वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर उठ रहे सवाल— BCCI खिलाड़ियों की आयु का सत्यापन कैसे करता है?
राजस्थान रॉयल्स के किशोर बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी IPL 2025 में सुर्ख़ियाँ बटोर रहे हैं। 14‑वर्षीय वैभव ने गुजरात टाइटन्स के विरुद्ध मात्र 35 गेंदों में शतक ठोक कर किसी भारतीय द्वारा आईपीएल का सबसे तेज़ शतक जड़ने का कीर्तिमान रचा। हालांकि 1 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वे बिना खाता खोले पविलियन लौट गए।
19 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध पदार्पण करते हुए वैभव ने पहली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर को छक्का जड़कर धमाकेदार आग़ाज़ किया। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार पर दो छक्के लगाए और फिर गुजरात के ख़िलाफ़ ऐतिहासिक शतक जमा दिया।
अब इस चमत्कारिक पारी के बाद उनकी वास्तविक आयु पर सवाल उठ रहे हैं। एक पुराना इंटरव्यू फिर से वायरल है, जिसमें वैभव ने कहा था कि वे सितंबर 2023 में 14 वर्ष के होने वाले हैं—यानि सितंबर 2025 में उनकी उम्र 16 वर्ष होनी चाहिए। बावजूद इसके, आईपीएल रिकॉर्ड में उनका जन्म‐दिन 27 मार्च 2011 दर्ज है, जिससे मौजूदा उम्र 14 साल 36 दिन बनती है। प्रतिष्ठित आँकड़ा‐विशेषज्ञ मोहनदास मेनन ने इसी इंटरव्यू का हवाला देते हुए उम्र‐विवाद पर आश्चर्य जताया है।