झारखंड और पश्चिम बंगाल में जीएसटी घोटाला: ईडी की छापेमारी, बिल्डर विवेक नरसरिया पर शिकंजा
रांची।
जीएसटी घोटाले के खिलाफ गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर छापेमारी की। यह छापेमारी रांची और जमशेदपुर में सुबह से चल रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, रांची के प्रसिद्ध बिल्डर विवेक नरसरिया के ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है। इससे पहले भी विवेक नरसरिया पर जीएसटी चोरी का मामला सामने आ चुका है।
कांके रोड स्थित अपार्टमेंट में छापेमारी
ईडी की टीम रांची के कांके रोड स्थित निशांत अपार्टमेंट पहुंची, जहां अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर बिल्डर विवेक नरसरिया का ठिकाना है। वहां ईडी की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद थे, ताकि छापेमारी के दौरान किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप न हो सके।
पहले भी दर्ज हो चुका है जीएसटी चोरी का मामला
सूत्रों के अनुसार, विवेक नरसरिया पर इससे पहले भी जीएसटी चोरी का मामला दर्ज हो चुका है। यह मामला सबसे पहले जमशेदपुर में सामने आया था। इसके बाद ईडी ने इस घोटाले की जांच शुरू की और आज की छापेमारी उसी कड़ी का हिस्सा है।
घोटालेबाजों में मचा हड़कंप
ईडी की टीम विवेक नरसरिया के अन्य ठिकानों पर भी छानबीन कर रही है। इस छापेमारी का उद्देश्य जीएसटी चोरी में शामिल अन्य लोगों का पता लगाना है। ईडी की इस कार्रवाई से घोटालेबाजों में हड़कंप मच गया है, और जीएसटी चोरी के मामलों पर सख्ती से लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है।