तनाव के बीच यात्रा परामर्श: दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की चेतावनी, तीन घंटे पहले पहुँचें यात्री

 

नई दिल्ली: भारत‑पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच घबराहट से बचाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है। यह कदम उस समय उठाया गया जब पाकिस्तान द्वारा जम्मू और पश्चिमी सीमा के नज़दीक स्थित सैन्य ठिकानों पर किए गए ड्रोन‑मिसाइल हमले भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिए।

एयर इंडिया, आकासा, इंडिगो और स्पाइसजेट समेत कई एयरलाइनों ने सोशल मीडिया पर यात्रियों से अपील की कि वे उड़ान से कम‑से‑कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुँचें। एयर इंडिया ने एक्स (X) पर लिखा, “सुरक्षा मानकों के तहत सभी यात्रियों से अनुरोध है कि निर्धारित प्रस्थान से कम‑से‑कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट आएँ। चेक‑इन प्रस्थान के 75 मिनट पहले बंद हो जाएगा।”

हमलों के दौरान जम्मू‑कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में सायरन और ब्लैकआउट की स्थिति बनी। प्रशासन ने लोगों से घरों के भीतर रहकर सतर्क रहने की अपील की। भारत ने हमलों के जवाब में प्रतिरोधी कार्रवाई भी की है।

तनाव के असर से गुरुवार को 27 एयरपोर्ट 10 मई तक बंद रहने के कारण घरेलू एयरलाइनों ने लगभग 430 उड़ानें रद्द कीं, जो देश में निर्धारित कुल उड़ानों का लगभग तीन प्रतिशत है। प्रभावित हवाई अड्डों में श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, पठानकोट, जैसलमेर, जोधपुर, जामनगर, भुज, ग्वालियर तथा हिंडन सहित कई स्थान शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *