पाकिस्तानी हिरोइन ने भारत को बताया ‘कायर’, ‘सनम तेरी कसम-2’ से हुई बाहर
नई दिल्ली: पाकिस्तान की एक मशहूर हिरोइन “मावरा हुसैन”, जिन्होंने हाल ही में भारत को ‘कायर’ कहकर विवाद खड़ा कर दिया था, को आगामी बॉलीवुड फिल्म ‘सनम तेरी कसम-2’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। फिल्म निर्माताओं ने यह कठोर कदम अभिनेत्री के विवादित बयानों के बाद उठाया। उन्होंने भारत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय दर्शकों ने कड़ी आपत्ति जताई।
फिल्म निर्माता का बयान:
फिल्म के निर्माता ने कहा, “हम किसी भी तरह की नफरत या असम्मान को बढ़ावा नहीं देते। हमारी फिल्म प्रेम और एकता का संदेश देती है, और ऐसे विचार रखने वाले व्यक्ति का इससे कोई सरोकार नहीं हो सकता।”
सोशल मीडिया पर आक्रोश:
अभिनेत्री के बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर नाराजगी जताई। #BoycottSanamTeriKasam2 भी ट्रेंड करने लगा। दर्शकों ने मांग की कि ऐसी मानसिकता वाले कलाकार को भारतीय फिल्मों में जगह नहीं मिलनी चाहिए। सुनील शेट्टी से अर्जुन कपूर तक इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस को फॉलो करते हैं बॉलीवुड स्टार
फिल्म की नई कास्टिंग जल्द:
निर्माताओं ने कहा है कि बहुत जल्द फिल्म की नई कास्टिंग की जाएगी और ‘सनम तेरी कसम-2’ के शूटिंग शेड्यूल पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
भारत विरोधी बयानबाजी पर सख्त रुख:
यह घटना एक बड़ा संकेत है कि भारतीय सिनेमा अब भारत विरोधी बयानबाजी को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। फिल्म इंडस्ट्री और दर्शक दोनों ने मिलकर एक मजबूत संदेश दिया है कि देश की अस्मिता से खिलवाड़ करने वालों को यहां कोई स्थान नहीं है।