49वें स्थापना दिवस के अवसर पर सीसीएल मुख्यालय में सम्मान-सह-पुरस्कार वितरण समारोह

1 min read

Ranchi: सीसीएल (CCL) मुख्यालय के कंवेंशन सेंटर में शनिवार को सीसीएल के 49वां स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मान-सह-पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सीसीएल मुख्यालय सहित कमान क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कुल 115 पुरस्कार प्रदान किये गये. अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि सीएमडी सीसीएल डॉ. बी. वीरा रेड्डी ने कहा कि कंपनी 2023-24 का 84 मिलियन टन (MT) के लक्ष्य हासिल करने की ओर अग्रसर है. सीसीएल 200 मिलियन टन कोयला उत्पादन का क्षमता रखता है अगर हम अपनी संसाधनों का समुचित उपयोग करें. उन्होंने सीसीएल के भूमिगत उत्पादन पर बल देते हुए कहा कि आने वाले समय में कंपनी भूमिगत खदानों में भी उत्पादन होगा जिससे पर्यावरण का न्यूनतम नुकसान हो. डॉ. रेड्डी ने कोल इंडस्ट्री के चुनौतियों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की. कहा कि सीसीएल के सभी खनन क्षेत्रों में प्रॉफिट होना अनिवार्य है जिससे कंपनी और बेहतर प्रदर्शन करते रहे. साथ ही अगले वित्तीय वर्ष में (2024-25) 107 मिलियन टन का कोयला उत्पादन लक्ष्य प्राप्त कर सके. मौके पर निदेशक (तक./संचा.) आर. बी. प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तक./यो. एवं परि.) बी. साईराम, निदेशक (वित्त) पी. के. मिश्रा एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार सहित जेसीएससी तथा ऑफिसर एसोसिएशन के सदस्यगण, क्षेत्र के महाप्रबन्धकगण, मुख्यालय के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में सीसीएल कर्मी भी उपस्थित थे.

इसे भी पढे़ं – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours