पहलगाम के बैसरन घाटी में मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर जाने वाले पर्यटकों में दहशत फैल गई है। दिल्ली-स्थित कई ट्रैवल एजेंसियों का कहना है कि पर्यटकों ने जम्मू-कश्मीर की लगभग 90 % बुकिंग रद्द करा दी हैं।
-
स्वान ट्रैवलर्स (शंकर मार्केट, कनॉट प्लेस) के मालिक गौरव राठी ने बताया कि अकेले उनकी एजेंसी में 25 से अधिक ग्राहकों ने अपनी यात्राएँ रद्द करवाई हैं। इन यात्राओं का अधिकांश हिस्सा अगले महीने तय था।
-
कुशा ट्रैवल्स के देव ने कहा, “न्यूज़ आते ही बस-टिकट, फ्लाइट और होटल की एडवांस बुकिंग कैंसल करवाने के फोन आने लगे।”
-
गुड गाइड टूर्स ऐंड ट्रैवल्स के कार्तिक वर्मा के अनुसार, “हमारे पास इस महीने और अगले महीने के लिए 20 से अधिक बुकिंग थीं; लगभग सभी अनिश्चितकाल के लिए रद्द हो गईं। लोग अपने परिवार को जोखिम में नहीं डालना चाहते।”
-
स्वस्तिक ट्रैवल्स ने बताया कि दिल्ली आने वाले देश-विदेश के पर्यटक भी कश्मीर का कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं; होटल-टैरिफ़ इस समय चरम पर होने के बावजूद लोग धनराशि की परवाह नहीं कर रहे।
-
एजे टूर्स ऐंड ट्रैवल्स को श्रीनगर ट्रैवल एसोसिएशन ने जम्मू-कश्मीर के लिए नई बुकिंग रोकने का निर्देश दिया है।
हमले में अभी तक 26 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जिनमें दो विदेशी नागरिक और दो स्थानीय निवासी भी शामिल हैं। बैसरन घाटी, जिसे अपनी हरी-भरी घास के कारण “मिनी स्विट्ज़रलैंड” कहा जाता है, कश्मीर के लोकप्रिय स्थलों में से एक है।
कश्मीर के साथ-साथ जम्मू क्षेत्र के धार्मिक स्थलों—जैसे वैष्णो देवी, कटरा—की यात्राएँ भी बड़े पैमाने पर रद्द हो रही हैं। उड़ान और होटल की कई एडवांस बुकिंग नॉन-रिफ़ंडेबल होने के कारण एजेंसियों को धनवापसी में कठिनाई आ रही है।
2019 के पुलवामा हमले के बाद यह घाटी में अब तक की सबसे भयावह घटना मानी जा रही है।
+ There are no comments
Add yours