Big Breaking: बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के सुप्रीटेंडेंट, जेलर ओर बड़ा बाबू को ईडी ने भेजा समन

1 min read

Ranchi: राजधानी रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट जेलर और बड़ा बाबू को एड ने संबंध भेजा है तीनों को अलग-अलग दिनों में रांची स्थित जोनल कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है. जेल के बड़ा बाबू दानिश से 7 नवम्बर, जेलर नसीम 8 नवम्बर ओर सुपरीटेंडेंटहामिद अख़्तर को 9 नवम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

बता दें कि बीते शुक्रवार को ईडी की टीम राजधानी राँची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेट्रल जेल में करीब चार घंटे तक छापेमारी की थी. इसके पूर्व ईडी पीएमएलए कोर्ट में आवेदन देकर सेट्रल जेल में जांच को लेकर अनुमति मांगी थी. पीएमएलए कोर्ट से आदेश मिलने के बाद ईडी के अधिकारी सेंट्रल जेल पहुंचकर जांच की.

पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश एंड कंपनी ईडी के अधिकारियों को फर्जी मुकदमें में फंसाने की साजिश रच रहे थे. जेल में बंद मनी लॉड्रिग के आरोपी दो महिला को केस दर्ज कराने के लिए तैयार किया गया था. इसके अलावा नक्सली से भी संपर्क किया गया था नक्सली के अलावा राज्य के गैंगस्टर से भी ईडी के अधिकारियों को क्षति पहुंचने की योजना थी. हालांकि ईडी को इसकी भनक लग गयी थी.

ईडी के द्वारा कई अहम तथ्य और साक्ष्य जुटाए गए है. इस साजिश में अवैध खनन और जमीन घोटाले में शामिल प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल समेत कई दूसरे कैदियों की भूमिका सामने आयी है. जेल में बंद आरोपियों को जेल प्रशासन और बाहर से भी मदद पहुंचाई जा रही थी. ईडी को इस बात की भी जानकारी मिली है कि साजिश रचने के लिए राँची पुलिस के एक बड़े पुलिस अधिकारी ने जेल में बंद कुछ लोगों से मिला था. जेल में आरोपियों से मिलकर केस में किस तरह ईडी के लोगो और कुछ विपक्षियों को फंसाया जाय इसकी साजिश रची गई थी. जांच के दौरान ईडी को मिले एक ऑडियो क्लिप ने सबकी पोल खोल दी है. जल्द ही ईडी बड़ी साजिश का खुलासा करेगी. ईडी इस साजिश को बड़ी गम्भीरता से लिया है और इनकी जानकारी गृह मंत्रालय को भी अवगत करा दिया गया है.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours