CCL ने खान बचाव प्रतियोगिता में जीते 4 पुरस्कार, महिला बचाव दल को भी मिला सम्मान

1 min read

Ranchi: टीम सीसीएल (CCL) ने सिंगरेनी, तेलंगाना में आयोजित 52वीं अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता (AIMRC) 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 4 पुरस्कार प्राप्त किये. सीसीएल ए टीम को इस प्रतियोगिता में वैधानिक परीक्षण श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ तथा ओवरऑल दूसरा रनर अप घोषित किया गया. सीसीएल बी टीम के हिमांशु कुमार को इस प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ सदस्य चुना गया. सीसीएल टीम बी ने थ्योरी परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया. इस टीम का नेतृत्व आशीष राम, बड़का सयाल क्षेत्र और उप कप्तान प्रियांशु, एनके क्षेत्र ने किया. इसके अलावा, भारतीय खनन क्षेत्र के इतिहास में पहली बार महिला बचाव दल ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. साथ ही धातु खनन टीमों के बीच समग्र रूप से सर्वश्रेष्ठ टीम बनी. इसमें सीसीएल की संयमी निधि, एनके एरिया भी टीम सदस्य के रूप में शामिल थी. सीसीएल प्रबंधन के तरफ से इस उपलब्धि के लिए सभी सदस्यों को बधाई दी गयी.

क्षमता निर्माण पर कार्यशाला

शनिवार को सीसीएल मुख्यालय के प्रकाश सभागार में सीएमपीडीआईएल (CMPDIL) से संबंधित कार्यों पर सीसीएल के अधिकारियों की ज्ञान वृद्धि को लेकर एक क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया. सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड में योजना एवं परियोजना विभाग द्वारा इसे आयोजित किया गया था. इस अवसर पर सीसीएल के सीएमडी डॉ. बी. वीरा रेड्डी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. अवसर विशेष पर निदेशक (तकनीकी/संचालन) राम बाबू प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र एवं निदेशक (तकनिकी/योजना एवं परियोजना) बी. साईराम सहित मुख्यालय के महाप्रबंधक/विभागाध्यक्षगण भी उपस्थित थे.
कार्यशाला के लिए चुने गए विभिन्न विषयों के लिए विषय विशेषज्ञ के रूप में सीएमपीडीआई, राँची के कंचन सिन्हा, लक्ष्मी दीप, धीरज कुमार चौधरी, उमाशंकर सिंह, एस के दीक्षित और के. नवीन प्रख्यात वक्ता थे. कार्यशाला में कोयला उत्पादन में सीएमपीडीआई की भूमिका पर विस्तार से चर्चा किया गया. कार्यशाला में सीसीएल के सभी क्षेत्रों के अधिकारियों ने भाग लिया.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours