एक भारत, श्रेष्ठ भारत का गीत है मन की बात: बाबूलाल मरांडी

1 min read

Ranchi: रविवार को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का 106वां एपिसोड संपन्न हुआ. भाजपा के जन प्रतिनिधियों,पदाधिकारियों ने अपने बूथों पर कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संबोधन को सुना. प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज रांची स्थित हरमू मंडल के विद्या नगर में कार्यक्रम में शामिल होकर मन की बात को सुना.

इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम प्रधानमंत्री जी के संबोधन के रूप में एक, भारत श्रेष्ठ का गीत है.उन्होंने कहा कि मन की बात का हर एपिसोड अनूठा होता है, जानकारियों से भरा होता है. श्री मरांडी ने कहा कि आज के संबोधन में प्रकृति और संस्कृति की चर्चा के साथ भगवान बिरसा मुंडा की अमर गाथा भी शामिल हुई जो झारखंड के निवासियों को गौरवान्वित करती है.

प्रदेश कार्यालय में मन की बात कार्यक्रम को सुनते हुए क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि यह संस्करण राष्ट्र की प्रगति,नारी शक्ति और मीरा बाई की भक्ति से परिपूर्ण है. इसमें स्वच्छता भी है,प्रकृति भी है और संस्कृति भी है. उन्होंने प्रधानमंत्री के विचारों के युवा शक्ति को आत्म निर्भर भारत केलिए बढ़ चढ़कर आगे आने का आह्वान किया. इस दौरान प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय सहित शिवपूजन पाठक,केके गुप्ता, राकेश भास्कर,अशोक बड़ाइक,राहुल अवस्थी, शोभा यादव,अमित सिंह,अमित तिवारी आदि शामिल रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours