शीतकालीन सत्र: बाबूलाल के स्पीकर पर आरोप पर सदन में बिफरा सत्ता पक्ष, कार्रवाई को लेकर उतरे वेल में, कार्यवाही स्थगित

1 min read

Ranchi: विधानसभा शीतकालीन सत्र के पांचवे दिन सदन की कार्यवाही की शुरुआत हंगामे के साथ शुरू हुई. इस बार हंगामा विपक्ष ने नहीं बल्कि सत्ता पक्ष ने शुरू किया. जेवीएम के विधायक प्रदीप यादव ने बाबूलाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने स्पीकर के बारे मीडिया में बयान देकर विधानसभा की अवमानना किया है. इसलिए उनपर कार्रवाई हो. इस बात को लेकर सत्ता पक्ष के विधायक वेल में आ गए. जिसके बाद अमर बाउरी ने पुरजोर तरीके से प्रदीप यादव की बातों को विरोध किया.

श्री बाउरी ने कहा कि विधानसभा के खाता बही की बात करें तो अभी भी प्रदीप यादव जेवीएम के विधायक हैं और बाबूलाल उनके अध्यक्ष. इसलिए प्रदीप यादव को बाबूलाल के बारे में ऐसी बातें करनी शोभा नहीं देती. बाउरी ने प्रदीप यादव को बाबूलाल से माफी मांगने को कहा. जिसका सत्ता पक्ष ने विरोध किया. प्रदीप यादव ने कहा कि अगर वो जेवीएम के विधायक हैं तो फिर इस हिसाब से वो जेवीएम की तरफ से सदने के नेता हैं. ऐसे में बाबूलाल उनसे विचार निमर्श क्यों नहीं करते. बिना बात वो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने बैठे हैं. इतने कहते ही दोनों पक्षों की तरफ से हंगामा तेज हो गया और स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12.30 बजे तक स्थगित कर दी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours