सीएम आवास के 100 मीटर के दायरे में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, अतिरिक्त सुरक्षा बलों की हुई तैनाती

1 min read

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी दूसरी बार मुख्यमंत्री आवास आज दोपहर 1 बजे पहुचेंगे।इसके मद्देनजर सीएमओ की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बुधवार सुबह से ही सुरक्षाकर्मी सीएमओ के बाहर तैनात हैं.मुख्यमंत्री आवास के गेट पर स्पेशल ब्रांच और राज्य पुलिस की टीम सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं.

राजभवन की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, की गई बैरिकेडिंग

राजभवन समेत सभी जगहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सभी चौक चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है और वहां पर अतिरिक्त पुलिस वालों की तैनाती की गई है.

ईडी कार्यालय के बाहर भी सुरक्षा बल तैनात

सीएम हेमंत सोरेन से होने वाली ईडी की पूछताछ के मद्देनजर ईडी कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है. वहां सुरक्षा बलों के जवानों के साथ साथ लाठी बलों को भी तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके. इसके अलावा किसी भी तरह से प्रदर्शन से बचने के लिए भी सुरक्षा बल सतर्क हैं.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours