अब सांसद दीपक प्रकाश के हाथों सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ झारखंड की कमान

Ranchi: सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ झारखंड की चुनावी वार्षिक आम सभा सोमवार को सम्पन्न हो गयी. रांची स्थित एक होटल में सम्पन्न बैठक में सत्र 2024 – 2028 के लिए नई कमिटी का गठन किया गया. इस अवसर पर तपेश्वर नाथ मिश्रा (रिटर्निंग ऑफिसर) और झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के पर्यवेक्षक के रूप में रितेश रंजन झा मौजूद थे. नये सत्र के लिए भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश को अध्यक्ष बनाया गया.तपेश्वर मिश्र ने सत्र 2024-28 के लिए निम्नवत रूप से कमिटी की घोषणा की, जो इस प्रकार है-

प्रेसिडेंट – दीपक प्रकाश,
चेयरमैन – कुमुद प्रसाद साहू
वाईस चेयरमैन-प्रियदर्श अमर
वाईस प्रेसिडेंट- प्रदीप खन्ना, अजित कुमार, मनोज कुमार साहू, मनोज कुमार महतो
एसोसिएट वाईस प्रेसिडेंट- मिथलेश साहू, राजकुमार जैन, देव रत्न चौधरी
सेक्रेटरी- उदय साहू
जॉइंट सेक्रेटरी- प्रकाश गोप
ट्रेजरर-शिवेंद्र नाथ दुबे
एग्जीक्यूटिव मेम्बर- उमा रानी पालित, मनोज कुमार गुप्ता, वाहिद अली

सोमवार को हुए इस आम सभा के अवसर पर उपस्थित सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सभी जिले से आये हुए सदस्यों का दीपक प्रकाश ने उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि उन्हें एक ऐसे खेल के विकास करने की जिम्मेदारी दी गयी है, जिससे आम लोग परिचित नहीं हैं. यह एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है जिसे हम सभी को मिलजुलकर सम्पन्न करना है. सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि यह खेल जन जन तक पहुँचे. सभा के अंत मे धन्यवाद ज्ञापन सेक्रेटरी उदय साहू ने किया जबकि मंच संचालन ट्रेजरर शिवेंद्र दुबे ने किया.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours