कोडरमा: बैकफुट पर आया ढिबरा स्क्रैप संघ, 5 दिसंबर का धरना प्रदर्शन स्थगित

1 min read

Koderma: ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ ने 5 दिसम्बर के प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासनिक दबाव और फिर वार्ता के बाद संघ ने बैकफुट पर आते हुए धरना कार्यक्रम को स्थगित करने की घोषणा कर दी. बता दें कि ढिबरा मुद्दे को लेकर ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ ने 5 दिसंबर को समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था. जिसके बाद प्रशासन ने ढिबरा मुद्दे और ढिबरा मजदूरों के समक्ष उत्पन्न स्थिति पर संघ के नेताओ को वार्ता के लिए बुलाया. इस दौरान संघ ने ढिबरा से जुड़े मांगो का स्मार पत्र भी उपायुक्त को सौंपा. प्रमुख मांगो में ढिबरा व्यवसाय को शुरू करने में आ रही तकनीकी प्रावधानों को अविलंब समाप्त करने, जेएसएमडीसी डंप को सक्रिय करने, को-ऑपरेटिव के जरिये ढिबरा खरीद बिक्री और भंडारण का कानूनी अधिकार देने की मांग शामिल है. संघ के अध्यक्ष कृष्णा घटवार ने बताया कि ढिबरा के ज्वलन्त मुद्दे को लेकर आंदोलन की घोषणा की गई थी. प्रशासन ने आंदोलन के प्रमुख मांगो को सीएम के समक्ष रखने का आश्वासन दिया है. साथ ही ढिबरा मजदूरो के समक्ष उत्पन्न बेरोजगारी, भूखमरी और पलायन की स्थिति को दूर करने का भरोसा दिया. उपायुक्त मेघा भारद्वाज, एसपी अनुदीप सिंह, डीडीसी ऋतुराज, एसडीओ संदीप मीणा ने ढिबरा मजदूर स्क्रैप संघ के मांगो पर पहल करने का आश्वासन दिया. इस दौरान संघ से जुड़े राजकिशोर सिंह, कलीम अंसारी, मो इस्लाम खान भी मौजूद थे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours