गिरिडीह: बुजुर्ग वोटरों को सम्मानित करने पहुंचे एसपी ने स्कूली बच्चों से किया संवाद, पूछे कई प्रश्न

Giridih: ऑल्ड वोटरों को सम्मानित करने गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा शुक्रवार को सदर प्रखंड के महेशलुंडी स्थित उत्क्रमित उच्च हाई स्कूल पहुंचे. इस दौरान महेशलुंडी के मुखिया सह समाजसेवी शिवनाथ साव समेत स्थानीय ग्रामीणों ने एसपी का स्वागत शॉल ओढ़ाकर किया. मौके पर एसपी शर्मा ने भी पूरे उत्साह के साथ स्कूल में मौजूद बुजुर्ग मतदाताओं को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया. और उन्हें भरोसा दिलाया कि मतदान से लेकर जरुरत के अनुसार समाज के मार्गदर्शकों को पूरा सहयोग किया जाएगा. एसपी ने महेशलुंडी के जितनी देवी, सीतिया देवी, देव कुमार साहु, टेकनारायण साहु, घनश्याम साहु, मीना देवी समेत कई वृद्ध वोटरों को सम्मानित किया. एसपी ने इस दौरान महेशलुंडी के मुखिया शिवनाथ के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि हर पंचायत प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के प्रति इसी तरह जवाबदेह होना चाहिए. एसपी ने स्कूल में मौजूद छात्रों से भी संवाद किया. और कहा कि हर बच्चों को उनका मौलिक अधिकार शिक्षा मिले. इसका प्रयास सरकार के साथ पदाधिकारी भी करते है. ऐसे में वो बच्चों से सिर्फ कहना चाहेंगे कि जितना संभव हो, एक बेहतर और जिम्मेवार नागरिक बनने के लिए शिक्षा से खुद को जोड़े. क्योंकि शिक्षा के बगैर कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता. एसपी बच्चों से संवाद कायम करने के क्रम में खुद शिक्षक बनकर गणित और संस्कृत भाषा का अध्यापन किया और बच्चों से कई सवाल भी पूछे.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours