देवघर: पांडा धर्मरक्षिणी सभा चुनाव को लेकर बैठक, सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए विनोद द्वारी का प्रस्ताव

1 min read

Deoghar: स्थानीय शिवगंगा तट स्थित गणेश कला मंदिर में पांडा धर्मरक्षिणी सभा के चुनाव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता मोतीलाल द्वारी ने की. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए प्रवक्ता सह पूर्व महामंत्री दुर्लभ मिश्र ने कहा कि धर्म रक्षिणी महासभा का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद चुनाव समिति का गठन हो गया है और दिसंबर के अंत तक चुनाव होने की उम्मीद है. बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व से कार्य अनुभव वाले निष्ठावान प्रत्याशी का चुनाव करना है। जिसको लेकर आज यह बैठक बुलाई गई थी.

बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए विनोद द्वारी के नाम का प्रस्ताव रखा गया. वह अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में पहले भी कार्य कर चुके हैं. दो कार्यकाल पूरा करने का अनुभव साथ में लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगे. बाबा मंदिर में 1564 ई से पंडा समाज के द्वारा पूजा व्यवस्था एवं संचालन का कार्य किया जा रहा है. यह आगे भी हो इसके लिए सभा के द्वारा पांडा के हित में और मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को संरक्षण देने का कार्य किया जा रहा है, जो निरंतर चलता रहेगा. एक अच्छी व्यवस्था के लिए यह जरूरी है कि बदलाव हो ताकि सभा के द्वारा विकास के कार्य किया जा सके. मौके पर प्रेम पांडेय, पन्नालाल मिश्र, मारकंडे फलाहारी, विजय भगत, बंटी झा, घनश्याम मिश्र, गौतम मिश्रा, खिरालाल श्रृंगारी, जय कृष्ण झा, विजय झा, राजकुमार मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours