दिल्ली के आइएफएस अधिकारी की मां और मौसी की गिरिडीह में सड़क हादसे में मौत, मामा समेत तीन जख्मी

1 min read

Giridih : दिल्ली में पोस्टेड भारतीय वन सेवा की महिला अधिकारी उदिता गौरव की मां और मौसी की मौत गिरिडीह डुमरी रोड स्थित मधुबन मोड़ में मंगलवार दोपहर हुई सड़क हादसे में हो गयी. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतकों में विजय गुप्ता की 65 वर्षीय पत्नी शोभा चक्रवर्ती और अशोक मुखर्जी की 60 वर्षीय पत्नी रेवा मुखर्जी शामिल हैं. जख्मी लोगों में आशीष चटर्जी, उनकी पत्नी डॉली चटर्जी और बेटी तानी शामिल हैं. घटना के बाद पीरटांड़ और मधुबन थाना की पुलिस सक्रिय हुई और तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. जानकारी मिलने के बाद डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, पूर्व एनडीसी सुदेश कुमार और सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा भी सदर अस्पताल में इलाज कराने में जुट गये. फिलहाल तीनों घायलों का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार रेवा मुखर्जी और शोभा चटर्जी दोनों सगी बहनें अपनी तीसरी बहन के बेटे की शादी में शामिल होने गिरिडीह शहर के बाभनटोली के गार्डेना गली पहुंचा थेंव और दूसरे दिन मंगलार को दोनों बहनें अपने भाई आशीष और उनकी पत्नी डॉली और भतीजी तानी के साथ स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से बोकारो के चंद्रपुरा लौट रही थीं. इसी दौरान मधुबन मोड़ में आशीष चटर्जी की गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और एक पेड़ से टकराया. जिसमें दोनों बहनों की मौत मौके पर हो गयी, जबकि आशीष समेत उनकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार रेवा मुखर्जी गिरिडीह में ही सरकारी कर्मी थीं. सेवानिवृत्ति के बाद अपने बेटे के पास गुजरात में रहती थीं. जबकि शोभा पटना में रहती थीं. उनकी बेटी उदिता गौरव दिल्ली में एक आईएफएस अधिकारी हैं.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours