रांची के डे बोर्डिंग स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर्स के लिए 14 मार्च को होगा ट्रायल

1 min read

Ranchi : रांची जिले में स्थित डे- बोर्डिंग स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर्स के लिए  14 मार्च को प्रतिभा चयन प्रतियोगिता  का आयोजन होगा. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विभिन्न खेलों के इन सेंटरों के लिए प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का आयोजन  बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी  में होगा. 13 सेंटर्स के लिए रिक्त  पड़े खिलाड़ियों की संख्या के आधार पर चयन लिया जाना है. ऐसे में जिन  नन्हे खिलाड़ियों की आयु 1 अप्रैल  2024 को 8 साल (अधिकतम 12) हो चुकी है, वे इस चयन प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं. 14 मार्च को निर्धारित स्थल पर उन्हें आधार कार्ड और जन्म प्रमाणपत्र के साथ  सुबह 9 बजे तक उपस्थित होना होगा.

इन सेंटर्स के लिए इन खेलों में होगा ट्रायल

रांची जिला खेल पदाधिकारी की ओर से चयन के संबंध में सूचना जारी कर दी गई है. डे-बोर्डिंग  बालक क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र, संत पॉल हाई स्कूल, बहु बाजार में फुटबॉल के लिए 25 खिलाड़ियों की सीट है. अभी रिक्त पड़े  9 सीटों के लिए चयन होगा. इसी तरह संत जेवियर हाई स्कूल,डोरंडा में बास्केटबॉल के लिए 6 लड़के और 6 लड़कियों  का सलेक्शन होना है. डोरंडा  स्थित जैप-1 ग्राउंड में संचालित बास्केटबॉल के लिए कुल 9 प्लेयर्स (लड़का, लड़की) का चयन होना है. बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम स्थित कबड्डी गेम के लिए 8 लड़के और 7 लड़कियों का चयन होगा. यहीं खो- खो गेम के लिए स्थित सेंटर के लिए  5 योग्य लड़कियों को चुना जाना है. इसी जगह स्थित एथलेटिक्स के लिए  2 लड़के, कुश्ती के लिए 16 लड़के चुने जाएंगे. ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम,होटवार में बैडमिंटन के लिए कुल 7 प्लेयर्स, धुर्वा स्थित खो- खो सेंटर के लिए 4 बालक, मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एथलेटिक्स के लिए 2 बालक और गणपत राय इंडोर स्टेडियम में जिम्नास्टिक के लिए  2-2 लड़के- लड़कियों को चुना जाना है.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours