युवती के दो प्रेमी, राज़ खुलते ही एक ने दूसरे का गला रेतकर कर दी हत्या
मुजफ्फरपुर (बिहार): गायघाट थाना क्षेत्र में प्रेम‐त्रिकोण के कारण 27 अप्रैल को राजदीप (निवासी – गायघाट) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बुधवार को ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपितों—मुकेश और बैजू—को गिरफ्तार किया।
जांच के मुताबिक, मृतक राजदीप का करीब दो वर्ष से जिस युवती से संबंध था, उसी युवती से मुकेश का पांच वर्ष पुराना अफेयर चल रहा था। युवती के दोनों से संपर्क रखने पर मुकेश को ईर्ष्या हुई। उसने बैजू (जिससे राजदीप का पहले से विवाद था) के साथ मिलकर साजिश रची। 27 अप्रैल को दोनों ने राजदीप को घर से लगभग 100 मीटर दूर बुलाया और उस पर सात बार चाकू से वार किया; गले पर दो इंच गहरा घाव पाया गया। दो घंटे बाद ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया और घटना का मूल कारण प्रेम‐प्रसंग बताया।