अनुराग गुप्ता झारखंड के डीजीपी पद पर बने रहेंगे, हेमंत सरकार इस संबंध में रिपोर्ट केंद्र को भेजेगी।
रांची: झारखंड सरकार ने साफ कर दिया है कि डीजीपी अनुराग गुप्ता फ़िलहाल पद पर बने रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 22 अप्रैल को राज्य को पत्र भेजकर 30 अप्रैल को उन्हें सेवानिवृत्त करने का निर्देश दिया था, पर राज्य सरकार पत्र का उत्तर तैयार कर रही है और जल्द ही मंत्रालय को विस्तृत रिपोर्ट भेजेगी। रिपोर्ट में कहा जाएगा कि कैबिनेट के निर्णय के अनुसार गुप्ता की नियुक्ति दो वर्ष के लिए कानूनी रूप से की गई है।
डीजीपी चयन को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में भी लंबित है, जिसका फैसला अभी शेष है—सरकार इस पहलू को भी ध्यान में रख रही है। बुधवार देर रात तक गुप्ता की सेवानिवृत्ति पर राज्य की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। गृह मंत्रालय के पत्र में उल्लेख है कि उन्हें सेवा-विस्तार नहीं दिया गया, इसलिए 30 अप्रैल के बाद पद पर बने रहना नियमों के अनुरूप नहीं होगा।